बुधवार, 30 दिसंबर 2009

लाहोर का इकरार

लाहोर का इकरार
______ज़ज्बे ख़्वार
________ फ़रमा हो गया
जबकि बैठे रहनुमा दो मुल्क के
_____________ हो रू-ब-रू।

चैनो अमन पैगाम
______जश्ने आम
_________ तस्सवुर हो गया
तिसपे फौजें आ डटी दो मुल्क की
______________हो दू-ब-दू।

मुआफिकत-अ-रमज़ान
______ लफ्ज़-अ-अज़ान
_________ ज़िहाद हो गया
इबादत इतल्ला का ढंग, एलाने-जंग
__________ एक से थे हू-ब-हू ।

खुदा-ना-खास्ता

शहादत की अकीदत
अंजुमन में अदब से करना
लगे ना जश्ने-कुर्बानी
_____ खुदा-ना-खास्ता।

अदावत की फज़ीहत
सरहदों पर जिगर से करना
लगे ना हुक्म फ़रमानी
_____ खुदा-ना-खास्ता।

रफाकत की नसीहत
हिंद मकतब में तलब करना
लगे ना ज़ोर ज़िस्मानी
_____ खुदा-ना-खास्ता।