मुल्क में रहना हो ग़र
जाँचिये खुद की नज़र
चश्मे-ग़ुरू-बाशिन्दगी
का असर, हम-कद-कसर।
________ गज़न्फर, गज़न्फर।
इस्तमाली खाना थाली
हो गया सुराख- ऐ-घर?
इधर से मैं उधर से तू
गौर फरमा, पता कर।
________ गज़न्फर, गज़न्फर।
असबाब को ही दी तवज्जो
आये नज़र कमतर ज़बर।
पीर मुंसिफ मौलवी
सबका नज़रिया बेअसर।
________ गज़न्फर, गज़न्फर।
ज़ारी...